अरिहंत आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज बावधान पुणे में 15 सितम्बर 2025 को हिंदी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी भाषा की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में उसके योगदान पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कविता ,कहानी ,भाषण व गीत और दोहे शामिल थे। विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की समृद्ध परंपरा और साहित्यिक धरोहर को प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।इस प्रकार हिंदी दिवस का आयोजन विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति गर्व और अपनत्व की भावना जागृत करने में सफल रहा।जय हिंदी, जय भारत।



